Skip to main content

जैसलमेर के किले में बना ये आकर्षक रेस्टोरेंट और इसका लज़ीज़ खाना


अगर आप इटेलियन खाने के शौकीन है तो कभी आप जैसलमेर जाओ तो इस रेस्टोरेंट जिसका नाम है जैसल_इटली  के इटेलियन_फ़ूड को ज़रूर टेस्ट करे। 



जब पूरा दिन घूमने-फिरने में निकल गया तो  शाम होते ही किले से नीचे की और लौटते हुए जोरो की भूख लगी मैं गूगल पर कोई आसपास अच्छा रेस्टोरेंट ढूंढ रही थी पर सारे अच्छे रेस्टोरेंट कुछ-कुछ दूरी पे थे बहुत थकने की वजह से मैं थोड़ी देर साईड में एक दुकान के सामने बैठी और वहा से रौशनदान किले को निहारने लगी बरसों से खड़ी मजूत दीवारें अभी भी कितनी मजबूती और शान लिए खड़ी है।

वही बैठे मेरी नज़र ऊपर की और टंगे एक रेस्टोरेंट के बोर्ड पर पड़ी जिसका नाम था #jaisal_italy  मुझे क्यूरोसिटी हुई और मैं जल्दी से ऊपर सीढिया चढ़कर रेस्टोरेंट की तरफ गयी वहा नज़ारा देखकर मन खुशी से झूम उठा रूफटॉप रेस्टोरेंट से किले का व्यू ज़बरदस्त दिख रहा था।


फिर भी हमें लगा नहीं था कि इस रेस्टोरेंट में इतना अच्छा इटालियन फ़ूड मिलेगा इसलिए हमने पहले एक पिज़ा ही ऑर्डर किया बाहर खुले में बैठने का मन हो रहा था लेकिन  ठंडी बहुत ज्यादा थी इसलिए हमने अंदर ही बैठना मुनासिब समझा रेस्टोरेंट के अंदर का व्यू भी काफी आकर्षक था।
और इतना टेस्टी पिज़ा खाने के बाद मन एकदम तृप्त हो गया हमने जितनी डिशेज ली वो सब लजज़ी थी।


सिर्फ इटेलियन खाना ही नही अगर आप टिपिकल राजस्थानी खाने के भी शौकीन है तो ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है आपके लिए 


हालांकि मुझे इंडियन खाना ही सबसे ज्यादा पसंद है पर कभी-कभी एकदम से मन होता है कि आज कुछ चाइनीज या इटालियन टेस्ट किया जाए और ऐसे में आपके मनमुताबिक खाना मिल जाये तो क्या ही बात है।

रेखा_सुथार


Comments

jeasbe' said…
Bohot khoobsurat..

Popular posts from this blog

देर सही, लेकिन सही जगह

आज किसी ज़रूरी काम से मलाड जाना था। घर से निकलते-निकलते पहले ही देर हो गई थी, और रास्ते में पोस्ट ऑफिस का एक काम  भी निपटाना था। सोचा था कि 5-10 मिनट में काम हो जाएगा, लेकिन वहाँ पहुँचकर पोस्ट ऑफिस की हालत देखकर समझ आ गया कि दस मिनट में तो कुछ भी नहीं होगा। मेरे आगे सिर्फ दो लोग खड़े थे, तो लगा कि मेरा नंबर जल्दी आ जाएगा, लेकिन जैसे ही मेरी बारी आई, इंटरनेट बाबू को कहीं जाने की जल्दी हो गई। करीब 15 मिनट इंतज़ार के बाद इंटरनेट चालू हुआ, और मेरा काम प्रोसेस में ही था कि एक बुजुर्ग महिला आईं और बोलीं,  “बेटा, मुझसे खड़ा नहीं रहा जाता। क्या मैं पहले अपना काम करवा लूँ?” मैं कुछ कहती, इससे पहले मेरे पीछे खड़े आदमी ने सख्त आवाज़ में कहा,  “हम लोग कब से लाइन में खड़े हैं। अगर आपने इन्हें पहले जाने दिया, तो फिर आपको भी अपना काम हमारे बाद ही करवाना होगा।” मैंने उनकी बात का कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप आंटी को अपनी जगह दे दी। खुद जाकर तीन लोगों के पीछे खड़ी हो गई। “आजकल मुझे हर बुरी लगने वाली बात पर चुप रहना ही सही लगता है।” कई बार मन उलझा होता है, और जब उसे सुलझाने का कोई रास्ता नज...

वो बस एक याद बन के रह गया।

   उस दिन मेहबूब स्टूडियो में सुशांत अपनी एक फ़िल्म का प्रमोशन करने आए थे। ख़ुशक़िस्मती से मैं भी वहाँ दर्शक बनकर पहुँची थी। पहले अक्सर मैं अपने साथ एक डायरी रखती थी, जिसमें किसी की कही अच्छी बातों को नोट करती थी। करीब 1 घंटे के प्रोग्राम के बाद सभी वहाँ से निकल गए थे। मैं भी नीचे गेट तक पहुँची ही थी कि मुझे याद आया कि मैं अपनी डायरी उसी हॉल में भूल आई हूँ, तो तुरंत भागकर उसे लेने गई। डायरी लेकर जब लौटी, तो देखा—सुशांत वहीं थोड़ी दूर अपनी वैनिटी वैन के गेट पर खड़े थे। बेहद आम सा दिखने वाला एक लड़का, जिसमें कुछ ऐसा था जो उसे सबसे ख़ास बना देता था। उसकी सादगी देखकर मैं ठिठक गई, नज़रें हटानी चाहीं, पर न हटा सकी। शायद पहली बार जाना कि किसी को ताड़ना क्या होता है। उसकी तरफ़ जाने को कदम बढ़ाए ही थे कि उसके गार्ड ने मुझे रोक लिया। मेरी गार्ड से होती बातचीत देख सुशांत की नज़र मुझ पर पड़ी, तो मैंने इशारे से उसे मिलने के लिए कहा। सुशांत ने गार्ड को इशारा करते हुए कहा, “आने दो उसे।” और मैं लगभग भागते हुए उसके पास जा पहुँची। ऐसा नहीं है कि मैं सुशांत की बहुत बड़ी फैन हूँ, लेकिन उसकी मासूम...

मेरे जीवन की डिक्शनरी में 'जाना' का पर्यायवाची हमेशा 'पीड़ा' लिखा रहेगा। एक अंतहीन यात्रा

ये तस्वीर मसूरी की सबसे ऊंची चोटी 'लाल टिब्बा' की हैं। पिछले साल लोकडाउन के ठीक पहले पूरे परिवार के साथ गए थे।  मसूरी के सारे स्थानीय जगह घूमने के बाद आखिर में लाल टिब्बा देखने की बारी थी। हमने अपनी प्राइवेट कार से लाल टिब्बा की और चढ़ाई शुरू करी। हालांकि की कई लोग ये चढ़ाई पैदल भी करना पसंद करते है लेकिन क्योंकि हम लोग बहुत थक गए थे तो कार से ही जाना तय किया। हमने मुश्किल से आधा किलोमीटर की ही चढ़ाई की होगी की आगे देखा गाड़ियों का पूरा जाम लगा हुआ था सुनने में आया कि ये जाम 3-4 घंटे तक खुलना नहीं है हमारी गाड़ी के पीछे और भी कई गाड़ियों की कतार लग गयी थी अब ना आगे जाने का रास्ता था ना पीछे। मुझे ढलते सूरज के साथ पहाड़ों की शाम की खूबसूरती को देखना बहुत अच्छा लगता है और ये मैं मिस नहीं करना चाहती थी। कोई भी साथ चलने को तैयार नहीं हुआ तो अपना मोबाईल लेकर मैं अकेले ही चल पड़ी। मुझे 4 किलोमीटर की चढ़ाई करनी थी और करीब एक किलोमीटर पार करके मुझे एहसास हुआ कि मैं कितनी बड़ी बेवकूफ हूं। मैंने साथ मे ना पैसे लिए और ना ही पीने को पानी रास्ते मे बीच मे कही कोई दुकान भी नहीं थी। थोड़ा आग...