Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

जैसलमेर के किले में बना ये आकर्षक रेस्टोरेंट और इसका लज़ीज़ खाना

अगर आप इटेलियन खाने के शौकीन है तो कभी आप जैसलमेर जाओ तो इस रेस्टोरेंट जिसका नाम है जैसल_इटली   के इटेलियन_फ़ूड को ज़रूर टेस्ट करे।  जब पूरा दिन घूमने-फिरने में निकल गया तो  शाम होते ही किले से नीचे की और लौटते हुए जोरो की भूख लगी मैं गूगल पर कोई आसपास अच्छा रेस्टोरेंट ढूंढ रही थी पर सारे अच्छे रेस्टोरेंट कुछ-कुछ दूरी पे थे बहुत थकने की वजह से मैं थोड़ी देर साईड में एक दुकान के सामने बैठी और वहा से रौशनदान किले को निहारने लगी बरसों से खड़ी मजूत दीवारें अभी भी कितनी मजबूती और शान लिए खड़ी है। वही बैठे मेरी नज़र ऊपर की और टंगे एक रेस्टोरेंट के बोर्ड पर पड़ी जिसका नाम था #jaisal_italy  मुझे क्यूरोसिटी हुई और मैं जल्दी से ऊपर सीढिया चढ़कर रेस्टोरेंट की तरफ गयी वहा नज़ारा देखकर मन खुशी से झूम उठा रूफटॉप रेस्टोरेंट से किले का व्यू ज़बरदस्त दिख रहा था। फिर भी हमें लगा नहीं था कि इस रेस्टोरेंट में इतना अच्छा इटालियन फ़ूड मिलेगा इसलिए हमने पहले एक पिज़ा ही ऑर्डर किया बाहर खुले में बैठने का मन हो रहा था लेकिन ...