Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

कुम्भलगढ़ जाए तो जंगल सफ़ारी करना ना भूले

मुझे जंगल और पहाड़ों ने हमेशा ही अपनी और आकर्षित किया है वहा होकर मैं खुद को मंत्रमुग्ध सा महसूस करती हूं। जंगल के रास्तों ने कभी भी अजनबीपन नहीं महसूस करवाया एक अलग ही खींचाव सा लगता है इनके साथ। पिछले दिनों अपने गाँव के ही जंगल की तरफ गए थे यूं तो ये जंगल मुझे बचपन से जानता है जब मैं जिद करके कई बार अपनी दादी,आंटी, मम्मी संग निकल पड़ती थी पर पहले नहीं मालूम था मुझे की क्यों मुझे जंगल मे जाना इतना पसंद है लेकिन अब .. अब मैं जानती हूं कि मुझे जंगल क्यों इतने आकर्षित करते है। ये जो तस्वीरों में जंगल दिख रहा है इसे 'कुम्भलगढ़ वन अभ्यारण' कहते है जो भी एडवेंचर प्रेमी कुम्भलगढ़ किला देखने को आते है वो इस जंगल मे सफारी करना नहीं भूलते ये दस किलोमीटर की जंगल सफारी इतनी रोमांचक होती है कि उन चंद घंटों के दौरान आप भूल जाएंगे कि इससे बाहर भी कोई दुनिया है या फिर आप चाहेंगे ही नहीं कि इससे बाहर कोई दुनिया हो भी । जंगल सफारी करने का सबसे महत्वपूर्ण जो कारण होता है वो है जंगली जानवरों को देखना यही सबसे बड़ी वजह होती है कि हम जंगल सफारी करना चाहते है लेकिन जो ...